आज के समय में उधार दिए हुए पैसो को वापस लेना दुनिया के सबसे कठिन कामो में से एक हैं। कई बार लोग दुसरो की मदद करने के भाव से उधार तो दे देते है, लेकिन जब वही पैसा वापस लौटाने की बारी आती है, तो कर्जदार अंगूठा दिखा देता है।
इस स्थिति में उधार लिया हुआ पैसा वापस लेना बहुत कठिन हो जाता है। इसमें भी अगर कर्जदार आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार या कोई दोस्त है, तो फिर पैसा वापस लेना और भी कठिन काम बन जाता है। उससे पैसे वापस लेना तो बड़ी दूर की बात है, वो आपको कभी मिलता भी नहीं है।
यह घटना लगभग सभी लोगो के साथ कभी न कभी हुई ही है। यही घटना मेरे साथ भी हुई है और शायद आपके साथ भी कभी न कभी हुई होगी। हालांकि बाद में मैने हार मान ली और उन पैसो के वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, क्योंकि उस समय मुझे “उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका” के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी होगी।
आज मैं आपको इस आर्टिकल में उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका के बारे में बताऊंगा। इसके अलावा मैं आपको यह भी बताऊंगा कि भविष्य में पैसे उधार देने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? ताकि भविष्य में आपको कभी भी इन तरीकों इस्तेमाल ना करना पड़े। अत: इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।
उधार लेने वाला पैसे वापस क्यों नहीं देता है
कई सारे लोग दूसरों की मदद करने के लिए लोगो को उधार दे देते है, लेकिन जब उधार दिए हुए पैसे मांगते है, तो वह पैसे देने से इंनकार कर देता है। कर्जदारों का पैसे वापस न देने के निम्न कारण हो सकते है-
- कई बार उधार देने वाला व्यक्ति पैसे मांगने से हिचकिचाता है। इस कारण कर्जदार भूलाराम बनकर बैठ जाता है और पैसे वापस नहीं करता है।
- कई बार कर्जदार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं होती है कि वह उधार लिए हुए पैसे वापस लौटा पाएं।
- कई ऐसे कर्जदार भी होते है जो यह सोचते है कि उधार देने वाले को पैसो की कोई कमी नहीं है, इसलिए वो पैसा लौटाने के बारे में अधिक नहीं सोचते है।
पैसा वसूल करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
अगर आपने किसी व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे लेकिन अब वह किसी कारण से वह आपको पैसे नहीं दे रहा है, तो आपको पैसे वसूल करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना होगा-
- सबसे पहली बात यह है कि आपको किसी भी व्यक्ति को उधार देना ही नहीं है। अगर आप किसी को देते भी है, तो केवल भरोसेमंद और ऐसे लोगो को दे जो आपका उधार वापस चुका सके।
- अगर आपको लगता है कि कर्जदार अभी उधार के पैसे चुकाने में असमर्थ है लेकिन कुछ समय बाद वह पैसे चुका सकता है, तो आप उसे कुछ समय दे सकते है।
- अगर आप गूगल पर “उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका 2024” लिखकर सर्च करते है, तो आपको फसा हुआ पैसा वापस निकालने का मंत्र जैसे कई सारे आर्टिकल मिल जाएंगे। इनमें आपको कई सारे अलग अलग तरीके बताते है, जैसे कि सुबह जल्दी स्नान करके तांबे के लौट में पानी चढ़ाना इत्यादि। मेरी राय है कि आप इन सभी तरीको से दूर रहे, बाकी आपकी इच्छा है।
- अगर आपने किसी व्यक्ति को उधार दिया है लेकिन अब वह पैसे वापस नहीं दे रहा है, तो उस स्थिति में शांत रहकर पैसे की मांग करें। ज्यादा गुस्सा ना करें। इसके अलावा अभद्र व्यवहार और गलत भाषा के प्रयोग से बचे।
- कई बार लोग उधार लेने वाले को इतनी अधिक शर्म नहीं आती है जितनी की उधार देने वाले व्यक्ति को पैसे वापस मांगने में आती है। इस कारण कई सारे लोग थक हारकर अपने पैसे को भूल जाते है लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। आपको अपने पैसे मांगने में कोई शर्म नहीं करनी है।
- कई बार बात कोर्ट तक चली जाती है। इस मामले में मेरी राय है कि अगर आपके ज्यादा पैसे फसे हुए है, तो ही पुलिस में शिकायत करें। अन्यथा आप स्वंय ही शांति से इस मामलें को सुलझाने का प्रयास करें।
- कई सारे लोग उधार दिए हुए पैसे वापस लेने के गैर कानूनी काम करते है। जैसे कि किराए के गुंडो को बुलाना है, उन्हे झूठे कैस में फसाने की धमकी देना आदि। ध्यान रखे कि आपको ऐसा काम नहीं करना है। वरना उल्टा आप पुलिस कैस में फस सकते है।
उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका
आजकल किसी को उधार देने का मतलब है कि घर बैठे मुसीबत मोल लेना है, क्योंकि आज के समय में आप किसी भी व्यक्ति पर भरोसा नहीं कर सकते है। लोग पैसे उधार लेने के लिए काफी भोले बनकर आते है लेकिन जब पैसा वापस लौटाने की बात आता है तब उसका पूरा व्यवहार ही बदल जाता है। यही नहीं वो लोग हमें पहचानने से भी इनकार कर लेते है।
अत: मेरी राय है कि आप किसी को भी पैसे उधार ना दे, लेकिन कई बार लोगो को मजबूरी में पैसे उधार देने पड़ते है। अगर आपने भी इनकी तरह उधार देकर अपने सिर पर मुसीबत ले ली है, तो चलिए अब हम जानते है कि अगर कोई आपका पैसा वापस नहीं दे रहा है तो क्या करें?
1. पैसे उधार लेने वाले व्यक्ति को बार बार याद दिलाएं
इस बात का ध्यान रखे कि इस उधार के रिश्ते को लंबे समय तक ना खींचे। एक निर्धारित अवधि के बाद कर्जदार से पैसे की मांग करते रहे। अगर वह अभी पैसे नहीं दे सकता है, तो उससे एक तारीख फिक्स कर ले।
उस अवधि को पूरा हो जाने के बाद भी वह पैसे नहीं देता है, तो आपको फिर से कर्जदार को उधार की बात याद दिलानी है। ध्यान रखे कि आपको ये सारा काम शांत रहकर करना है। कर्जदार के लिए पैसे चुकाने का रास्ता आसान करें।
मेरा मतलब है कि अगर वह कैश में पैसे नहीं दे पा रहा है, तो उसे ऑनलाइन पैसे चुकाने की सुविधा दे। इसके अलावा अगर आप कोई शॉपिंग करना चाहते है, तो आप शॉपिंग करके उस व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए कह सकते है।
2. कर्जदारों से पैसे वसूलने के लिए उन्हे किश्तों का ऑफर दें
जब आप उधार के पैसे वापस मांगने जाए तब कर्जदार की आर्थिक स्थिति को परखें। अगर आपको लगता है कि कर्जदार अभी एक साथ पूरे पैसे नहीं चुका सकता है, तो आप उसे किश्तों में पैसे चुकाने का ऑफर दे सकते है।
5. अपने परिवार वालों की सहायता लें
अगर कोई व्यक्ति आपके उधार के पैसे वापस नहीं लौटा रहा है, तो आप अपने परिवार की मदद ले सकते है। आप अपने परिवार का इस्तेमाल गवाह के रुप में कर सकते है। ताकि जरुरत पड़ने पर वो आपकी मदद कर पाएं।
कुछ कर्जदार ऐसे भी होते है जो उधार लेने के बाद दादागिरी करते है और पैसे न देने की धमकी देते है। ऐसे में आप परिवार के सदस्यों को उसके घर ले जाकर उस पर पैसे लौटाने के लिए दबाव बना सकते है। आप मोहल्ले के लोगो को उसके बारे में बता सकते है।
3. गवाह का सहारा लें
कई बार ऐसा होता है कि कर्जदार उधार ले लेता है, लेकिन जब पैसे वापस चुकाने की बात आती है, तब वह पैसे लौटाने से मना कर देता है और कहता है कि उसने आपसे कोई पैसा उधार नहीं लिया है। ऐसे में अगर आपके पास कोई गवाह है, तो आप पैसे निकलवाने के लिए उसकी मदद लें।
4. बहाना बनाकर पैसे मांगे
कई लोग यह भी सोचते है कि पैसे उधार देने वाले के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। इस कारण वह भूलाराम बनकर बैठ जाता है। इस कारण वह आपके लाख बार कहने के बावजुद भी उसे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में आप कोई ऐसा बहाना बनाए जिससे उसे लगे कि आपको पैसो की सख्त जरुरत है। इससे आपके पैसे मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है।
6. पहलवान जैसे दिखने वाले दोस्त की मदद लें
जैसा कि मैने आपको बताया कि आप उधार के पैसे वापस लेने के लिए किराए के गुंडे नहीं ला सकते है। यह पूरी तरह से गैर कानूनी है। लेकिन हां आप अपने किसी ऐसे दोस्त की मदद ले सकते है जो पहलवान जैसा दिखता हो। यह भी तब जब कर्जदार आसानी से बात को ना मानें।
7. सोशल मडिया की मदद लें
किसी भी व्यक्ति के लिए इज्जत सबसे महत्वपूर्ण होती है। अगर कोई व्यक्ति आपके लाख बार कहने के बावजुद भी आपका पैसा नहीं लौटा रहा है, तो ऐसे में आप सोशल मिडिया की मदद ले सकते है।
आप सोशल मिडिया की पोस्ट पर लिख सकते है कि उस नाम के एक व्यक्ति ने आपसे इतने पैसे उधार लिया है लेकिन अब वह पैसे लौटा नहीं रहा है, इसलिए कोई भी व्यक्ति उसको पैसे उधार ना दे। अगर आप ऐसा करते है, तो वह इज्जत खराब होने के डर से आपको सारे पैसे तुरंत लौटाकर देगा।
8. कानूनी कार्यवाही करें
अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से वह पैसे नहीं लौटा रहा है, तो उस स्थिति में आप कानूनी कार्यवाही कर सकते है। आप उसे लीगल नोटिस भेज सकते है। अगर वह नोटिस मिलने के बाद भी पैसे नहीं लौटाता है, तो आप उस पर सिविल केस फाइल कर सकते है।
अगर आप कर्जदार के खिलाफ “समरी रिकवरी सूट” फाइल करते है, तो कोर्ट आपका उधार का पैसा जल्दी से लेने में मदद करता है। वहीं अगर आप नॉर्मल प्रोसीजर वाला सिविल केस फाइल करते है, तो इसमें पैसे वापस लेने में काफी समय लग सकता है।
अगली बार पैसे उधार देने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें
अगर आप अपने दोस्तो या रिश्तेदारो को पैसे देते है, तो आपके पैसे वापस मिले या ना मिले. लेकिन आपके रिश्ते जरुर टूटते है। अत: मेरी राय है कि आप अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तो को पैसे उधार देने से बचे। लेकिन कई बार आपको न चाहते हुए भी पैसे उधार देने पड़ते है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है, तो ऐसे में उधारी देने से पहले नीचे बताई गई निम्न बातों का विशेष ध्यान दें-
- केवल उन्ही लोगो को पैसे उधार दे जो भविष्य में आपके उधार के पैसे वापस लौटाने में समर्थ हो। कई ऐसा न हो कि जिसे आप उधार दे रहे है, उसके पास वापस लौटने के लिए कुछ भी नहीं है।
- किसी भी व्यक्ति को अकेले में पैसे उधार देने से बचे, क्योंकि कई बार लोग उधार लेने के बाद यह कह देते है, कि आपने कोई पैसे उधार नहीं दिए
- पैसे उधार देते समय कम से कम एक गवाह आपके पास होना चाहिए। ताकि भविष्य में जरुरत पड़े, तो आप उसे गवाह के रुप में बुला पाएं।
- अगर कर्जदार कोई अनजान है, तो उसे उधार पैसे बिल्कुल ना दे।
- अगर आप किसी व्यक्ति को उधार पैसे देते है, तो उससे पहले लिखित रुप में एक खाली पेपर पर उधार दी गई राशि, उधार देने की दिनांक, वार, महीना, उधार वापस लौटाने की दिनांक, ब्याज दर, कुल कितनी राशि लौटानी है और उधार लेने वाले, उधार देने वाले तथा गवाह के हस्ताक्षर करवा लें।
- पैसे उधार देने के बाद समय समय पर विनम्र होकर कर्जदार से पैसो की मांग करते रहे।
- अगर आपने पहले किसी व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे और उसने वापस पैसे नहीं दिए है या बहुत मुश्किल से दिए है, तो उसे वापस उधार देने की गलती ना करें।
अगर आप उधार देते समय इन बातों का ध्यान रखते है और उसके बाद भी कोई व्यक्ति आपको पैसे वापस नहीं लौटाता है, तो आप अंतिम तरीके के रुप में कानूनी कार्यवाही कर सकते है और अपने पैसे वापस ले सकते है।
FAQs – उधार दिया हुआ पैसा वापस कैसे लें
क्या उधार लेना गैर कानूनी है?
जी “नहीं”, अगर आपको पैसो की जरुरत है तो आप उधार मांग सकते है। यह पूरी तरह से लीगल है लेकिन पैसे उधार लेकर समय पर वापस न चुकाना गैर कानूनी है।
पैसे उधार देने के लिए कितने के स्टांप पर लिखवाए?
उधार देने के लिए आप केवल एक रुपये के रेवेन्यू स्टांप पेपर पर उधार संबधित पूरी जानकारी लिखवा सकते है। जैसे कि उधार देने की तारीख, महिना, वार, वापस लौटाने की तारीख, ब्याज दर, कुल कितनी राशि चुकानी है, उधार देने वाले, लेने वाले तथा गवाह के हस्ताक्षर आदि।
अगर कोई आपका पैसा नहीं लौटा रहा है तो क्या करें?
अगर कोई आपका पैसा वापस नहीं कर रहा है, तो सबसे पहले आप बातचीत करके मामले को सुलझा सकते है। अगर बातचीत से मामला हल नहीं होता है, तो आप कानून की मदद ले सकते है।
अगर कोई पैसे वापस नहीं करता है तो क्या होगा?
अगर कोई पैसे वापस नहीं करता है, तो उधार देने वाला आपके खिलाफ कैस फाइल कर सकता है। आपको सजा भी मिल सकती है।
आपको अपना पैसा वापस कब मांगना चाहिए?
आपने उधार लौटाने के लिए जितना समय तय किया है, आपको उससे पहले पैसे नहीं मांगने चाहिए। जैसे कि अगर आपने एक महीने का समय दिया है, तो एक महीना पूरा होने के बाद ही पैसे की मांग करें।
यह भी पढ़ें –
- सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है
- ऑनलाइन पैसे जीतने वाला गेम
- गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका
- फ्री में पैसा कमाने वाला गेम
- क्रिकेट से पैसे कैसे कमाए
- फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप
- भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप
निष्कर्ष – कर्जदार से पैसे कैसे वसूल करें
तो, दोस्तो आज हमने इस लेख में “उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका” के बारे पूरी जानकारी प्राप्त की। मेरी राय यही है कि जितना संभव हो सके उतना पैसे उधार देने से बचना चाहिए। इसके बावजुद अगर आपको किसी को पैसे उधार देने पड़े तो केवल उन्ही लोगो को उधार दे जिन्हे वास्तव में पैसो की जरुरत हो। ऐसे लोगो उधार बिल्कुल ना दे जिन्हे पैसे उधार लेने की आदत हो।
अत: अगर आपको इस लेख को पढने के बाद उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने में मदद मिली है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताए। अगर किसी व्यक्ति के पैसे फसे हुए है, तो आप उसे यह आर्टिकल शेयर जरुर करें।