कनाडा में पैसे कैसे कमाए (Canada Me Paise Kaise Kamaye)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अकसर कहा जाता है कि कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता है, लेकिन अगर आप कोई छोटा काम करते है, तो आपको इज्जत उतनी ही कम मिलती है। लेकिन ऐसा कनाडा में नहीं होता है। कनाडा में सभी को समान इज्जत और समान वेतन मिलता है। इसलिए कनाडा न केवल पढ़ाई के मामले में बल्कि जॉब के मामले में भी पूरे विश्व में काफी पॉपुलर है।

यही कारण है कि आज के समय में हर कोई कनाडा में जाकर पैसा कमाना चाहता है, लेकिन सवाल यही आता है कि कनाडा में पैसा कैसे कमाए? अगर आप भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते है, तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि आज में आपको इस लेख में Canada Me Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

कनाडा में पैसे कैसे कमाए

आजकल काफी सारे भारतीय कनाडा में पैसा कमाना चाहते है, क्योंकि यहां पर आसान कामों के लिए भी काफी अच्छा वेतन दिया जाता हैं। इसके अलावा अच्छा स्वास्थ्य देखभाल, सवेतन छुट्टी, सवैतनिक छुट्टी, मातृत्व अवकाश भी मिलता हैं।

कनाडा में पैसे कमाने के लिए अगर आपके पास स्किल है, तो आप अपनी स्किल से काफी अच्छी कमाई कर सकते है। वही अगर आपके पास कोई स्किल नहीं है, लेकिन आप मेहनती है, तो भी आप कनाडा में अच्छी कमाई कर सकते है।

क्रं. सं.कनाडा में पैसा कमाने का तरीकाप्रति घंटे कमाई
1कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव14 कनाडाई डॉलर
2खाना बनाने वाला कुक13 से 15 कनाडाई डॉलर
3वेब डिजाइनर20 कनाडाई डॉलर
4ट्रांसलेटर की जॉब21 कनाडाई डॉलर
5क्लर्क्स की जॉब13 कनाडाई डॉलर
6सेल्स एसोसिएट14 कनाडाई डॉलर
7डिलीवरी ड्राइवर19 कनाडाई डॉलर
8कुत्ता घुमाने की जॉब15 कनाडाई डॉलर
9टीचर की जॉब20 से 22 कनाडाई डॉलर
10फ्रीलासिंग जॉब25 कनाडाई डॉलर

कनाडा में पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके

कनाडा में पैसा कमाने के लिए कई सारे कई सारे तरीके हैं। इनमें कुछ ऑफलाइन तरीके और कुछ ऑनलाइन तरीके भी शामिल हैं। अर्थात आप कनाडा में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरह से काम करके पैसे कमा सकते हैं। चलिए अब हम सबसे पहले ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है।

1. कस्टमर सर्विस देकर पैसे कमाए

भारत की तरह ही कनाडा में भी लोगो द्वारा ऑनलाइन सर्विस काफी पसंद की जा रही है। इस कारण हर कोई अपनी ऑनलाइन सेवा पेश करना चाहता है। इसके लिए कस्टमर सर्विस की जरुरत पड़ती है। यही कारण है कि कनाडा में कस्टमर सर्विस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।

इसलिए कनाडा के कई सारे प्रांतो में कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव की बंपर वैकेंसी निकलती है। इन प्रांतो में अल्बर्टा, ब्रिटिश कोलंबिया, सस्कैचवन आदि शामिल है। ऐसे में आप इन प्रांतो में कस्टमर सर्विस देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

2. गुणवत्ता नियंत्रण की जॉब करें

विनिर्माण, निर्माण, फार्मास्यूटिकल, चिकित्सा, एयरोस्पेस इत्यादि क्षैत्रों में गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता होती ही हैं। सभी व्यवसायों को यह सुनिश्चित करना होता है कि क्या उनके प्रोडक्ट मानकों को पूरा कर रहे है या नहीं और क्या मौजुदा नियमों और कानूनों के अनुरुप है?

ऐसे में अगर आपके पास सभी विवरणों (Details) पर ध्यान देने, कठोर प्रक्रियाओं को फॉलो करने और अद्भूत समस्या-समाधान की स्किल होने की क्षमता है, तो आप क्वालिटी कंट्रोल की जॉब कर सकते है।

BONUS POINTS: मैनिटोबा, ब्रिटिश कोलंबिया, प्रिंस एडवर्ड द्वीप, सस्कैचवान आदि प्रांतो में गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता काफी ज्यादा हैं।

3. अकाउटिंग करके कनाडा में पैसे कमाए

कनाडा में एक हाई स्किल्ड फाइनेंस प्रोफेशनल की डिमांड काफी ज्यादा है और यह मांग लंबे समय तक बनी रहेगी। चाहे वह MNC कंपनी हो या SME कंपनी हो। सभी कंपनियों को अवांछित खर्च खत्म करने तथा लचीली और टिकाऊ कैश फ्लो रणनितियों के निर्माण के लिए उच्च कुशल वित्त पेशेवरों की जरुरत पड़ती ही हैं।

ऐसे में आप हाई स्किल्ड फाइनेंस प्रोफेशनल की जॉब प्राप्त कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपके पास पूर्वानुमान, बजट, एनालायसिस और फाइनेंशियल प्लानिंग स्किलस होनी चाहिए।

4. शेड्यूलिंग

चाहे मानव संसाधन हो या प्रशासन कही भी खराब शेड्यूलिंग कर्मचारियों पर कई सारे बुरे प्रभाव डालती हैं। इसलिए शेड्यूलिंग स्किल काफी महत्वपूर्ण है। अगर आपके पास शेड्यूलिंग स्किल है, तो आप कनाडा में शेड्यूलिंग की जॉब प्राप्त कर सकते है।

5. बजट बनाने की जॉब

किसी भी उद्योग के लिए बजट काफी महत्वपूर्ण  होता है। कनाडा के कई प्रांतो में वित्त और व्यावसायिक पेशवरों की काफी ज्यादा डिमांड हैं। ऐसे में अगर आपके पास बजट बनाने का अद्भुत कौशल है, तो आप कनाडा में बजट बनाने की जॉब प्राप्त कर सकते है।

6. कुक बनकर कनाडा में पैसे कमाए

अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाना आता है, तो आप कनाडा में कुक की नौकरी प्राप्त कर सकते है। हम आपको बता दे कि आप कनाडा में कुक बनकर प्रति घंटे 13 से 15 कनाडाई डॉलर कमा सकते है।

BONUS POINTS: कनाडा का एक कनाडाई डॉलर भारत के लगभग 60 रुपये के बराबर होता है।

7. कुत्ता घुमाने की जॉब

जिस तरह भारत में गाय का पालन पोषण करते है, ठीक उसी तरह कनाडा में लोग द्वारा Dogs को काफी पसंद किया जाता हैं। कनाडा में कई सारे लोग Dogs को अपने घर में पालते है। इस कारण कनाडा के लोग अपने कुत्ते को घुमाने के लिए दुसरे लोगो को काम पर रखते हैं।

ऐसे में अगर आप चाहे तो आप भी Canada में कुत्ता घुमाने की जॉब प्राप्त कर सकते है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि कनाडा में कुत्ता घुमाने के लिए 15 डॉलर प्रति घंटा मिलता है।

8. टीचर बन सकते है

कनाडा में पैसे कमाने के लिए अंग्रेजी सीखाना काफी अच्छा विकल्प है। अगर आपको अच्छी अंग्रेजी आती है, तो आप कनाडा में बच्चों को अग्रेंजी भाषा सीखा सकते हैं। आप कनाडा में टीचर बनकर प्रति घंटा 20 से 22 डॉलर कमा सकते है।

9. सुपर स्टोर्स में सेल्स ऑडिट बनकर

कनाडा के सुपर स्टोर्स में सेल्स ऑडिट की काफी वैकेंसी आती हैं। अगर आप चाहे तो आप कनाडा के किसी सुपर स्टोर्स में सेल्स ऑडिट बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

10. पेड़ो को पानी देनी की जॉब करें

अगर आप स्टूडेंट है और कनाडा में पैसा कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है, तो आपके लिए यह काफी अच्छी जॉब है। आप कनाडा में पेड़ो को पानी देने की जॉब कर सकते है और काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

11. ट्रांसलेटर की जॉब करके पैसा कमाए

कनाडा बहुसंस्कृतिक देश है। यहां पर अलग अलग संस्कृति के लोग रहते हैं। इस कारण कनाडा में लोगो को ट्रांसलेटर की काफी ज्यादा जरुरत पड़ती हैं। ऐसे में अगर आप बहुभाषी हैं। अर्थात अगर आपको दो या दो से अधिक भाषाओं की जानकारी है, तो आप कनाडा में ट्रांसलेटर की जॉब कर सकते है।

हम आपको बता दे कि आप कनाडा में ट्रांसलेटर की जॉब करके प्रति घंटे 21 कनाडाई डॉलर तक कमा सकते है।

कनाडा में पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके

इससे पहले कनाडा में पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीको के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके है। अब हम जानने वाले है कि ऑनलाइन कनाडा में पैसे कैसे कमाए?

1. फ्रीलासिंग करके पैसे कमाए

Freelancing का अर्थ है कि अपनी स्किल का उपयोग करके क्लाइंट का काम पूरा करके पैसा कमाना है। फ्रीलासिंग के रुप में काम करने के लिए ना ऑफिस जाने की जरुरत होती है, और ना ही फ्रीलांसर का कोई बॉस होता है। फ्रीलांसर स्वंतत्र रुप में काम करता है।

ऐसे में अगर आपके पास कोई स्किल है, जैसे कि कंटेंट राटिंग, डाटा एंट्री, वेब डिज़ाइनिंग, एप डेवलपमेंट, विडियो और फोटो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग इत्यादि, तो आप Freelancer बनकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है।

फ्रीलासिंग से पैसे कैसे कमाए

  • Freelancer का काम करने के लिए सबसे पहले किसी Best Freelancing Website की तलाश करें।
  • उसके बाद उस फ्रीलासिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाएं।
  • उसके बाद अपनी प्रोफाइल बनाए। यहां पर आपको अपनी स्किल्स के बारे में भी बताना होगा।
  • उसके बाद अगर किसी क्लाइंट के पास आपकी स्किल्स से संबधित कोई काम है, तो वह आपसे संपर्क करेगा।
  • अगर आप उसका काम करना चाहते है, तो आप उसके लिए काम शुरू कर सकते है। काम पूरा होने के बाद वह आपको भुगतान कर देगा।

Best Freelancing Websites

  • Fiverr
  • Freelancer
  • Upwork
  • Toptal
  • 99designs
  • Task Rabbit
  • PeoplePerHours

2. ई-कॉमर्स बिजनेस शुरू करें

E-Commerce Business से मेरा मतलब एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार करना है जहां पर आप प्रोडक्ट को बेच अथवा खरीद सकते है। साधारण शब्दो में कह सकते है कि अगर कोई व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग करके अपना कोई उत्पाद बेचता है, तो वह E-Commerce कर रहा है।

अगर आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है और आपको लगता है कि लोग उसे खरीदने में रुचि दिखाएंगे, तो आप खुद की ई-कॉमर्स साइट शुरू कर सकते है। यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

खुद का ई-कॉमर्स साइट शुरू करके आप बिना किसी बिचौलिया की मदद के अपने प्रोडक्ट को सीधा अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते है। इससे आपको मुनाफा भी काफी ज्यादा होगा लेकिन इसी के साथ आपके ऊपर काफी सारी जिम्मेदारीयां भी आ जाएगी।

ई-कॉमर्स बिजनेस कैसे शुरू करें

  • सबसे पहले मार्केटप्लेस का चुनाव करें। अर्थात आप पहले से मौजुद ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं या फिर खुद की ई-कॉमर्स साइट शुरू करना चाहते है।
  • अगर आप खुद का ई-स्टोर शुरू करना चाहते है, तो उसके लिए अच्छा और यूनिक नाम की तलाश करें।
  • इसके बाद अपनी ई-कॉमर्स कंपनी का रजिस्ट्रेशन करें।
  • कंपनी को रजिस्टर्ड करने के साथ साथ आपको कंपनी का डॉमेन नेम रजिस्टर्ड करना होगा। इसलिए कंपनी रजिस्ट्रेशन करने से पहले कंपनी के नाम का डॉमेन नेम सेलेक्ट करें।
  • सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के लिए वेबसाइट बनाए।
  • अब अपने ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए मार्केटिंग पर ध्यान दे।
  • अपने ई-कॉमर्स बिजनेस के साथ अन्य विक्रेताओं को जोड़े।

Best E-Commerce Platform

  • Amazon
  • Shopify
  • Woocommerce
  • विक्स
  • स्क्वेयरस्पेस

3. प्रुफ रिडिंग करके डॉलर कमाए

अगर आपकी व्याकरण काफी अच्छी है और आप किसी लेख में गलतियां पहचान सकते है जिसे सामान्य लोग नजरअंदाज करते है, तो आप प्रूफरीडिंग की जॉब कर सकते है। यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। हालांकि प्रुफरीडिंग की जॉब प्राप्त करने के लिए एक या अधिक छोटे टेस्ट देने पड़ सकते हैं।

BONUS POINT: आप प्रूफरीडिंग की जॉब पाने के लिए Indeed, Problogger और Flexjobs इत्यादि वेबसाइट पर चैक कर सकते है।

4. यू्ट्यूब चैनल शुरू करके पैसे कमाए

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी खासी नॉलेज है और आप अपनी नॉलेज दुसरों के साथ सांझा करना चाहते है, तो आप YouTube Channel शुरू कर सकते है। यूट्यूब चैनल शुरू करके आप उस टॉपिक से संबधित विडियो बना सकते है। YouTube Channel पर विडियो बनाकर आप यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते है

YouTube से पैसे कैसे कमाए

  • यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए अच्छी क्वालिटी का कैमरा या स्मार्टफोन, वॉइस रिकॉर्डर माइक, एलईडी लाइट, विडियो एडिटिंग टूल की व्यवस्था करें।
  • इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल के लिए Niche सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट करें।
  • इसके बाद रेग्युलर अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करें।
  • जब आपका चैनल यूट्यूब क्राइटेरिया कंप्लीट कर लेता है तब यूट्यूब चैनल से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

BONUS POINTS: YouTube Channel से पैसा कमाने के कई सारे तरीके है, जैसे कि Google AdSense, Paid Promotion, Sponsorship, Affiliate Marketing, प्रोडक्ट सेल करके, रेफर एंड अर्न आदि।

5. अपना अवांछित सामान बेचे

कई बार हम ऐसा सामान खरीद लेते है जो खरीदते समय उपयोगी लगता है, लेकिन वास्तविकता में वह इतना उपयोगी नहीं होता है। अगर आपके घर में कोई अवांछनीय वस्तुएं पड़ी हैं जो अब आपके लिए कोई काम की नहीं है, तो आप उन्हे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। यह पैसा कमाने के लिए काफी शानदार तरीका है।

eBay, Amazon, Facebook कुछ ऐसे पॉपुलर मार्केटप्लेस है जो विश्वभर के लोगो को अपनी वस्तुएं बेचने की सुविधा देते हैं। आप यहां पर अपनी अवांछनीय सामान बेच सकते है। इससे होने वाली कमाई इस बात पर निर्भर करती है, कि आप कौन सा सामान बेच रहे है? लेकिन एक अनुमान के अनुसार आप इन वेबसाइटो से $10 से $50 तक कमा सकते है।

6. प्रोडक्ट टेस्टिंग करके पैसे कमाए

प्रोडक्ट टेस्टिंग से तात्पर्य है किसी व्यवसाय के नए उत्पादों का परीक्षण करना और समीक्षा देने की प्रक्रिया है। दरअसल कई सारी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का सर्वे करवाती हैं ताकि उत्पाद या सर्विस को बेहतर बनाया जा सके।

आप Usertesting और विंडेल रिसर्च जैसी वेबसाइटों पर सर्वेक्षक के रुप में रजिस्ट्रेशन करके नए प्रोडक्ट और सर्विस के लिए फीडबैक दे सकते है जिसके लिए वेबसाइट आपको भुगतान करती है। फीडबैक देते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको ईमानदार और रचनात्मक प्रतिक्रिया देनी है।

7. सोशल मीडिया मैनेजर बने

आजकल कई सारे व्यवसाय अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को मैनेज करने के लिए Social Media Manager की तलाश करते हैं। ऐसे में अगर आप Social Media Account मैनेज करने में कुशल है और व्यवसायों को उनकी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने में मदद कर सकते है, तो आप सोशल मिडिया मैनेजर बन सकते है।

सोशल मिडिया मैनेजर की जॉब पाने के लिए आप Freelancing Website पर अकाउंट बना सकते है। इसके अलावा आप व्यवसाय की जी-मेल पर भी कॉन्टेक्ट कर सकते है। आप सोशल मिडिया मैनेजर बनकर सामान्यत: $15 से $50 प्रति घंटा कमा सकते है।

8. ई-मेल मार्केटिंग करके पैसे कमाए

ई-मेल का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की प्रक्रिया ई-मेल मार्केटिंग कहलाती है। आज के समय में E-Mail Marketing ग्राहको को आकर्षित करने के लिए प्रभावी तरीका है। आप Canada में ई-मेल मार्केटर बनकर स्वचालित ईमेल बनाने और भेजने का काम कर सकते है। आप कनाडा में फुल टाइम E-Mail Marketing करके प्रतिदिन $100 तक आसानी से कमा सकते है।

9. बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाकर

अगर आप किसी विषय में माहिर है, तो आप ऑनलाइन ट्यूशन शुरू कर सकते है। ऑनलाइन ट्यूशन पैसा कमाने के लिए काफी आकर्षक तरीका है। अगर आप चाहे, तो आप Tutor.com, Chegg जैसी वेबसाइटें पर रजिस्ट्रेशन करके विभिन्न विषयों में स्टूडेंट की मदद कर सकते हैं।

10. फ्लिप सर्विस देकर

फ्लिप सेवाओं का अर्थ है कि किसी एक प्लेटफॉर्म से कम कीमत में सेवा खरीदना औऱ दुसरे प्लेटफॉर्म पर अधिक कीमत पर सेवाएं बेचना है। उदा. के लिए आप Fiverr से $25 डॉलर में लोगो डिजाइन की सेवा खरीदकर उसे अपवर्क पर $50 में बेच सकते है। प्रति सर्विस आप अलग अलग कमीशन प्राप्त कर सकते है। फ्लिप सर्विस कनाडा में पैसा कमाने के लिए काफी शानदार तरीका है।

11. ऑनलाइन प्रश्नों के जवाब देकर

इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट मौजुद है, जो आपको ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए भुगतान करती है। अगर आप किसी विशेष विषय में माहिर है तो आप उससे संबधित ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर देकर पैसा कमा सकते हैं।

नीचे हमने कुछ बेस्ट ऐप्स के बारे  में बताया गया है जो आपको प्रश्नो के सही जवाब देने के लिए भुगतान करती है।

  • Studypool
  • SurvueyJunkie
  • JustAnswer
  • Pinecone Research
  • Opinion Outpost
  • Chegg

12. वेब सर्चिंग करके

अगर आप कनाडा में पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका ढूंढं रहे है, तो यह तरीका आपके लिए ही है। इंटरनेट पर एप्पन और लायनब्रिज जैसी कई सारी वेबसाइट मौजुद है, जो आपको वेब सर्चिंग करने के लिए पैसे देती है।

13. फ्लिप डॉमेन नेम से

फ्लिप डॉमेन नेम का अर्थ कम दाम में डॉमेन नेम खरीदकर वापस उन्हे उच्च दाम में बेचना होता है। अगर आपके अंदर डिमांडिग डॉमेन नेम खोजने की स्किल है, तो यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद है।

इंटरनेट पर कई सारे पॉपुलर डॉमेन मार्केटप्लेस मौजुद है जहां से आप खरीदे हुए डॉमेन नेम को वापस बेच सकते है। अलग अलग डॉमेन नेम बेचने पर अलग अलग कमाई हो सकती है, लेकिन इससे आप औसतन $50 से $500 आसानी से कमा सकते है।

Best Place To Sell Domains

  • Godaddy Auction
  • Sedo Domain
  • Afternic
  • EBay
  • Namecheap
  • Flippa Etc.

14. ऑनलाइन फोटो सेल करके

इंटरनेट पर हाई क्वालिटी फोटो की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप एक फोटोग्राफर है और आप प्रोफेशनल लेवल के फोटो खींचते है, तो आप विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपने फोटो बेच सकते है।

फोटो सेल करना कनाडा में पैसा कमाने के लिए काफी शानदार तरीका है, लेकिन इसके लिए आपके पास हाई क्वालिटी कैमरा और बारीकियों पर पैनी नजर होनी चाहिए। इसके अलावा आपको यूनिक और हाई क्वालिटी फोटो खींचना  आना चाहिए।

Best Photo Selling Website

  • Shutterstock
  • Adobe Stock
  • Etsy
  • Getty Images
  • Fotomoto Etc.

ऊपर हमने कुछ बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट के बारे में बताया है। आप यहां पर अपने फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

15. ब्लॉग्गिंग करके कनाडा में पैसे कमाए

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है जिसे आप दुसरो के साथ सांझा करना चाहते है, लेकिन आप अपना चेहरा सामने नहीं लाना चाहते है। ऐसी स्थिति में ब्लॉग्गिंग आपके लिए बेस्ट विकल्प है। आप ब्लॉग्गिंग करके बिना चेहरा दिखाए अपने अनुभव लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

ब्लोगिंग अनुभव शेयर करने के साथ पैसा कमाने के लिए भी अच्छा तरीका है। अर्थात आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे भी कमा सकते है। यूट्यूब की तरह ब्लोगिंग से भी पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, जैसे गूगल एडसेंस, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोन्सरशिप, रेफर एंड अर्न, खुद का प्रोडक्ट सेल करना इत्यादि।

ब्लॉग्गिंग करके कनाडा में पैसा कैसे कमाए

  • सबसे पहले अपने ब्लोग के लिए Niche सेलेक्ट करें।
  • उसके बाद अपने ब्लोग के लिए प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करें। वर्तमान में ब्लोगिंग के लिए WordPress और Blogger सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है।
  • उसके बाद अपने ब्लोग के लिए हॉस्टिंग और डॉमेन नेम खरीदे।
  • उसके बाद अपना ब्लोग बनाएं।
  • उसके बाद रेग्युलर SEO Friendly आर्टिकल पब्लिश करें।
  • जब आपके ब्लोग पर अच्छा खासा ट्राफिक आने लग जाए तब Google AdSense के लिए अप्लाई करें।

BONUS POINTS

  • ब्लोगिंग करके पैसा कमाने के लिए धैर्य और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।
  • ब्लोगिंग में सफल होने के लिए आपको रेग्युलर और यूनिक कंटेंट तैयार करना होगा।

16. अपनी कार रेंट पर देकर

2020 में कई सारी किराये पर कार देने वाली कंपनियों ने अपना बिज़नस जारी रखने के लिए अपनी कार इन्वेंट्री बेचनी पड़ी थी। लेकिन, जब Jobs वापस आ गयी और सारी परिस्थितियां सामान्य हो गयी तब उनके पास पर्याप्त कार इन्वेंट्री मौजुद नहीं थी।

इसी कारण से लोगो को अपनी कार किराये पर देकर पैसा कमाने का मौका मिला। अगर आपके पास भी कोई कार है, तो आप उसे किराए पर देकर पैसे कमा सकते है। ध्यान रखे कि कार किराये पर देकर पैसा कमाने के लिए आपकी कार साफ सुथरी होनी चाहिए और सभी दस्तावेज मौजुद होने चाहिए।

अगर आप अपनी कार किराए पर देकर पैसे कमाना चाहते है, तो नीचे कुछ बेस्ट कार्यक्रम के बारे में बताया गया है। आप उनसे जुड़कर अपनी कार किराए पर दे सकते है।

  • कम्युनाटो
  • ज़िपकार
  • एंटरप्राइज़ कारशेयर
  • टुरो

17. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

अगर आपको किसी क्षैत्र में विशेष ज्ञान है और आप अपने ज्ञान को दुसरो के साथ सांझा करना चाहते है, लेकिन आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नहीं है। यानि कि आपको ब्लोग या यूट्यूब चैनल बनाना नहीं आता है, तो इस स्थिति में आप Content Writing आपके लिए बेस्ट तरीका है।

कंटेंट राइटिंग का अर्थ है कि आप किसी दुसरे व्यक्ति के ब्लोग के लिए आर्टिकल लिखना। कंटेंट राइटिंग में आपको ना ब्लोग बनाने की टेंशन होती है और ना ही आपको कोई निवेश करना पड़ता है। कंटेंट राइटिंग का काम लेने के लिए आप फ्रीलासिंग वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते है।

इसके अलावा आप कंटेंट राइटिंग से संबधित विभिन्न सोशल मिडिया ग्रुप में अपनी सर्विस के बारे लोगो को बता सकते है। अगर ग्रुप के किसी मेंबर के पास आपकी सर्विस से संबधित कोई काम है, तो वह आपसे संपर्क करके काम करवा सकते है।

18. ट्रांसक्रिप्शन का काम करके

ट्रांसक्रिप्शन जॉब Canada में पैसा कमाने के लिए सबसे आसान तरीका है। ट्रांसक्रिप्शन किसी ऑडियो या वीडिओ के कंटेंट को लिखित रुप में बदलने की प्रक्रिया है। यानि कि किसी विडियो या ऑडियो के शब्दों को लिखना ट्रांसक्रिप्शन कहते है।

कई सारी कंपनियां इंटरव्यू, पॉडकास्ट,मीटिंग, पॉडकास्ट और अन्य ऑडियो कंटेंट को ट्रांसक्राइब करने के लिए अच्छे ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की तलाश करते है। अगर आपके पास कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और हाई क्वालिटी हैडफोन है, तो आप ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की जॉब कर सकते है।

रेव, ट्रांसक्राइबमी और गोट्रांसक्रिप्ट कुछ ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की जॉब प्राप्त कर सकते है। ट्रांसक्रिप्शन के लिए किया जाने वाला भुगतान कंटेंट की जटिलता और लंबाई के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकता है।

BONUS POINTS: ध्यान रखे कि ट्रांसक्रिप्शनिस्ट की जॉब प्राप्त करने के लिए आपको ट्रांसक्रिप्शन का टेस्ट भी देना पड़ सकता है।

19. वेब डिजाइनर बनकर

कनाडा में वेब डिजाइनिंग करके पैसे कमा सकते है। वेब डिजाइनिंग में आपको वेबसाइट को डिजाइन करने का काम करना होगा। अगर आपको वेब डि़जाइनिंग नहीं आती है, तो आप ऑनलाइन कॉर्स या यूट्यूब की मदद से सीख सकते है।

आप विभिन्न फ्रीलासिंग वेबसाइट जैसे फीवर, अपवर्क आदि पर जाकर वेब डिजाइनिंग का शुरू कर सकते है। इसके अलावा आप वेब डिजाइनिंग से संबधित सोशल मिडिया ग्रुप में अपनी सर्विस के बारे में बता सकते है। आप कनाडा में वेब डिजाइनिंग करके प्रति घंटा 20 कनाडाई डॉलर कमा सकते है।

20. एफिलिएट मार्केटिंग करके

जो कनाडा में पैसा कैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है, उनके लिए Affiliate Marketing करना काफी लाभकारी है। इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। अगर कोई व्यक्ति आपके जरिए उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो कंपनी के तरफ से आपको कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका

  • सबसे पहले किसी कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें।
  • उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट बेचना चाहते है, उसकी एफ्लिएट लिंक प्राप्त करें।
    उसके बाद उस एफ्लिएट लिंक अपने सभी Social Media Account पर शेयर करें।
  • अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन के रुप में दिया जाता है।
  • ध्यान रखे कि प्रति प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमीशन अलग अलग होता है।

बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम

  • Amazon Associates
  • Clickbank
  • GoHighlevel
  • Systeme.io
  • Wealthy Affiliate
  • Payoneer
  • Leadsleap
  • Shopify Affiliate Program

21. ऑनलाइन विडियो देखकर

कनाडा में घर बैठे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन विडियो देखना है। अर्थात ऐसी कई सारे वेबसाइट और ऐप है जो आपको ऑनलाइन विडियो देखकर पैसा कमाने का मौका देती है। कई ऐप्स और वेबसाइट में आप विडियो देखने के अलावा सर्वे करके और अन्य छोटे छोटे मौटे टास्क कंप्लीट करके भी पैसा कमा सकते है।

ऑनलाइन विडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप्स और वेबसाइट

  • Viggle
  • Slidejoy
  • Adfun
  • Instant Rewards
  • Picoworkers
  • Swagbucks
  • MyPoints
  • Timebucks
  • IndoxDollars
  • Paid2YouTube

BONUS POINTS: हालांकि ऑनलाइन विडियो देखना पैसा कमाने के लिए काफी शानदार तरीका है लेकिन आप इससे अमीर नहीं बन सकते है।

22. ऑनलाइन सर्वे करके

ऑनलाइन ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म मौजु है जो आपको ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाने का मौका देती है। ये सर्वे बाजार अनुसंधान कंपनियों द्वारा किए जाते है। सामान्यत: आप ऑनलाइन सर्वे करके प्रति सर्वे $1 से $5 तक भुगतान प्राप्त कर सकते है।

जबकि कई बार कुछ शोध कंपनी उच्च भुगतान वाले सर्वे करवाती है। आप इन सर्वे में भाग लेकर प्रति सर्वे $100 तक भुगतान प्राप्त कर सकते है। अगर आपको अपनी राय सांझा करना अच्छा लगता है, तो आप अपना खाली समय ऑनलाइन सर्वे में लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है।

बेस्ट सर्वे वेबसाइट

  • Mindswarms
  • Probe Market Research
  • Engage Studies
  • Brand Institute
  • Research.fm
  • Fieldwork
  • Respondent.io
  • Sis International
  • Survey Voices

ऊपर हमने कुछ बेस्ट सर्वे वेबसाइट के बारे में बताया है। आप इन वेबसाइटों से प्रति सर्वे $100 से ज्यादा का भुगतान प्राप्त कर सकते है।

23. वेबसाइट का परीक्षण करके पैसे कमाए

आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म मौजुद है जहां पर आप वेबसाइट का परीक्षण करके और उपयोगकर्ता के रुप में फीडबैक देकर पैसा कमा सकते है। जैसे कि ट्राईमाईयूआई और यूजरटेस्टिंग इत्यादि।

आपको इन वेबसाइटों पर जाना है और सर्वेक्षक के रुप में रजिस्ट्रेशन करना है। उसके बाद वेबसाइट का परीक्षण करना और उसके बाद ईमानदारी के साथ फीडबैक प्रदान करना है। इस काम के लिए वेबसाइट आपको भुगतान करती है।

प्रति वेबसाइट टेस्टिंग करने के लिए आपको अलग अलग राशि का भुगतान किया जाता है। लेकिन आप वेबसाइट टेस्टिंग करके औसतन $10 से $20 तक प्राप्त कर सकते है। यह पैसा कमाने के लिए काफी रोमांचक तरीका हो सकता है।

FAQs: Canada Me Paise Kaise Kamaye

कनाडा में फुल टाइम काम करते हुए अतिरिक्त आय कैसे करें?

आप कनाडा में ई-कॉमर्स बिजनेस करके, यूट्यूब चैनल बनाकर, अवांछित सामान बेचकर, ई-मेल मार्केटिंग करके, फ्लिप सर्विस देकर, ऑनलाइन प्रश्नों के जवाब देकर, सर्वे करके, ब्लोगिंग करके, एफ्लिएट मार्केटिंग करके, ऑनलाइन विडियो देखकर अतिरिक्त कमाई कर सकते  है।

कनाडा में पैसे कैसे कमाए?

कनाडा में पैसा कमाने के कई सारे तरीका है। इसमें कस्टमर सर्विस, गुणवत्ता नियंत्रक, शेड्यूलिंग, अकाउंटिग, बजट बनाना, टीचर, कुक, ट्रांसलेटर, ट्रांसकिप्शन, फ्रीलासिंग, ई-कॉमर्स बिजनेस, ड्रॉप शिपिंग, यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, प्रोडक्ट टेस्टिंग, सोशल मिडिया मैनेजर, ई-मेल मार्केटिंग, फ्लिप सर्विस, फोटो सेलिंग इत्यादि तरीके शामिल है।

कनाडा में ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?

आप कनाडा में फ्रीलासिंग, प्रुफ रिडिंग, यूट्यूब चैनल, प्रोडक्ट टेस्टिंग, सोशल मिडिया मैनेजर, ई-मेल मार्केटिंग, ऑनलाइन टीचिंग, फोटो सेलिंग, ब्लॉग्गिंग, कंटेंट राइटिंग, ट्रांसक्रिप्शन, एफिलिएट मार्केटिंग, सर्वे करके, वेबसाइट टेस्टिंग इत्यादि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

यह लेख भी पढ़ें –

निष्कर्ष

कनाडा में पैसा कमाने के कई सारे तरीके है। इनमें से कुछ तरीकों के बारे में आज हमने इस लेख में जाना। आप इन तरीकों से निश्चित ही कनाडा में अपना करियर बना सकते है, लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि अगर आप भारत या किसी अन्य देश के निवासी है और आप कनाडा में जाकर पैसा कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपको कई सारे नियमों और शर्तों का पालन करना होता है। अत: कुछ भी करने से पहले कनाडा के नियमों और शर्तों के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करें।

अंत में, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे लेख “कनाडा में पैसे कैसे कमाए” की जानकारी पसंद आयी होगी। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा? इसका जवाब कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

दोस्तों मेरा नाम देवेन्द्र सिंह है और में पैसावाला.ऐप ब्लॉग पर एक लेखक और पब्लिशर हूँ! ब्लॉग पर पधारने के लिए धन्यवाद!

Leave a Comment