भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप: आज भारत में लगभग सभी लोगों के पास अपना स्मार्टफोन मौजुद हैं. Statista की एक रिपॉर्ट के अनुसार मार्च 2024 तक भारत में स्मार्टफोन के युजर्स की संख्या 76.1 करोड़ यानि लगभग 761 मिलियन तक पहुंच चुकी हैं. लेकिन दुख इस बात का है कि इनमें से केवल 3% लोगो को ही रियल पैसा कमाने वाले ऐप के बारे में जानते है.
आज के समय में Google Play Store पर रोजाना कई सारे ऐप लॉच होते है. इनमें से बहुत सारे ऐप आपको पैसे कमाने का मौका देती है लेकिन इनमें में भी केवल 1.5% ही रियल पैसा कमाने वाले ऐप होते है जो आपको रियल में पैसे कमाने का मौका देते हैं. लेकिन अब सवाल आता है, कि भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
तो नमस्कार मित्रो, आज हम इस लेख में जानने वाले हैं कि भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? इस लेख में बताए गए सभी ऐप 100% भरोसेमंद है जिनसे आप रोजाना 1400 से 2600 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.
मोबाइल ऐप से पैसे कमाने के लिए किन किन चीजो की जरुरत होगी
अगर आप पैसा कमाने वाले ऐप से पैसे कमाना चाहते है, तो आपके पास निम्न चीजे होनी चाहिए-
- स्मार्टफोन – आपके पास खुद का एक स्मार्टफोन होना चाहिए. यदि आपके पास स्वंय का स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने माता-पिता या बड़े भाई या बहन के फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- तेज इंटरनेट कनेक्शन – मोबाइल के अलावा आपके पास 4 जी या 5 जी इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। ताकि आप बिना किसी रुकावट के पैसा कमाने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सके।
पैसा कमाने वाले ऐप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
यहां पर आपकी कमाई आपकी मेहनत पर निर्भर करती है. आप जितना अधिक मेहनत करेंगे, आप उतना ही अधिक कमा पाएंगे. हालांकि तमाम रियल पैसा कमाने वाले ऐप की जांच करने के बाद हम कह सकते है कि आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके हर महीने सामान्यत: 3,700 रुपये तक कमा सकते है. वहीं कुछ ऐप्स ऐसे भी है जिनमें आप फैंटेसी गेम खेलकर या रेफर करके हर महीने 11,000 रुपये तक भी कमा सकते हैं.
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
हमने भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाले ऐप की लिस्ट तैयार की है. इनमें बताए गए सभी ऐप रियल है. आप इनका इ्स्तेमाल करके आप रियल मनी कमा सकते है और उन्हे अपने Bank Account या Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते है। तो चलिए अब हम जानते है कि भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
#1. Winzo App
अगर आप Paytm Cash जीतना चाहते है तो आप विंजो गोल्ड ऐप को Download कर सकते है. इसे भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप माना जाता है. यहां पर उपयोगकर्ता 100 से भी अधिक गेम खेलकर रोजाना 400 से 1200 रुपये कमा सकते है, वो भी बिल्कुल फ्री। अच्छी बात यह है कि आप अपने कमाए हुए पैसो को आसानी से Paytm Wallet, Amazon Pay, UPI ID या Bank Account में ट्रांसफर कर सकते है.
ऐप का नाम | Winzo Gold |
डाउनलोड किया गया | 13.5 करोड़ से भी ज्यादा |
रेटिंग | 4.7/5 प्ले स्टोर पर |
साइन अप बॉनस | 50 से 550 रु. तक |
कितना कमा सकते है | रोजाना 400 से 1200 रु. |
Winzo App के कुछ खास फीचर्स
- यह भारत का सबसे लोकप्रिय पैसा कमाने वाला ऐप है.
- यहां पर आपको 100 से भी ज्यादा गेम मिलते है.
- यहां पर आप फ्री गेम्स खेलकर, फैंटेसी स्पोर्ट में भाग लेकर और ऐप रेफर करके पैसे कमा सकते है.
#2. Upstox
यह भारत का सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है. इसका इस्तेमाल करके आप इनवेस्टमेंट, ट्रेडिंग और एप्लीकेशन रेफर करके पैसे कमा सकते है. इस पर आप इनवेस्टमेंट और ट्रेडिंग करके अपने पैसो को 4 गुना कर सकते है. हालांकि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
ऐप का नाम | Upstox |
डाउनलोड किया गया | 12.5 मिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 4.4/5 Stars |
साइन अप बॉनस | 800 से 100 रु. ब्रोकरेज क्रेडिट |
कितना कमा सकते है | प्रतिदिन 700 से 2200 रु. |
Upstox के कुछ खास फीचर्स
- इससे निवेश, ट्रेडिंग और रेफर करके पैसे कमा सकते है.
- यहां पर आप अपने पैसो को चार गुना तक बढ़ा सकते है.
- यहां पर आप फ्री में अपना डिमेट अकाउंट बना सकते है.
- एंड्रॉयड और आईओएस दोनो प्रकार के मोबाइल में Upstox का इस्तेमाल किया जा सकता है.
- अपस्टोक्स की मदद से आप Gold, IPO और Mutual Fund को खरीद सकते है.
#3. Meesho
Meesho एक ऑनलाइन रिसेलिंग प्लेटफॉर्म है जिससे एक करोड़ से भी रिसेलर्स जुड़े हुए हैं. यह खासकर महिलाओं और विद्यार्थियो के लिए सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप है क्योंकि आप इसे जीरो इनवेस्टमेंट में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यहां पर आपको सभी प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाएंगे. आपको बस इन प्रोडक्ट्स को बिकवाना है. यहां पर आप एक विक्रेता के रुप में कार्य करते है. जहां पर आप अपने लाभ को ध्यान में रखते हुए, अपने सामान की कीमत तय करते है और उन्हे अपने ग्राहको को बेंचते है.
ऐप का नाम | Meesho |
डाउनलोड किया गया | 50 M+ |
रेटिंग | 4.3/5 Stars on Play Store |
साइन अप बॉनस | 300 रु. |
कितना कमा सकते है | प्रतिदिन 300 से 800 रु. |
Meesho के कुछ खास फीचर्स
- Meesho के सभी प्रोडक्ट्स अच्छी क्वालिटी के होते है.
- आप प्रोडक्ट को रिटर्न करके 100% रिफंड प्राप्त कर सकते है.
- आप अपने अनुसार प्रोडक्ट की कीमत तय कर सकते है और बेच सकते है.
- यहां पर ग्राहको को कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा मिलती है.
- आपको सिर्फ ऑर्डर लेना. उसके बाद प्रोडक्ट को डिलीवर करने की जिम्मेदारी Meesho की होती है.
- Meesho YouTube Channel के माध्यम से आपको ट्रेनिंग भी देता है.
- यहां पर आप कमाए हुए पैसो को सीधे अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते है.
#4. Groww
यह भी Upstox की तरह ही ट्रेडिंग और म्यूचूअल इनवेस्टमेंट ऐप है जिसमें आप इनवेस्टमेंट, ट्रेडिंग और रेफर करके पैसे कमा सकते है. इस ऐप को रेफर करके आप प्रति रेफर 100 रुपये कमा सकते है. आप इस ऐप का इस्तेमाल करके रोजाना 1000 से 3000 रुपये तक आसानी से कमा सकते है.
ऐप का नाम | Groww App |
डाउनलोड किया गया | 10 मिलियन से अधिक |
रेटिंग | 4.3/5 |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | रोजाना 1000 से 3000 रु. |
Groww App के कुछ खास फीचर्स
- यहां पर आप बिल्कुल फ्री में अपना डिमेट अकाउंट खुलवा सकते है.
- यह आपको शेयर मार्केट से जुड़ी सभी खबरे प्रदान करता है.
- इसकी ब्रोकर की कीमत काफी कम है.
- यहां पर आप रेफर करके भी अच्छी कमाई कर सकते है.
#5. Dhani App
Dhani App एक पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिससे आप Personal Loan लेने के साथ पैसे भी कमा सकते है. हालांकि शुरुआत में इस ऐप को केवल लोन देने के लिए बनाया गया था लेकिन अब आप इससे पैसे भी कमा सकते है. यह काफी विश्वसनीय एप है क्योंकि इसका प्रमोशन स्वंय एम एस धोनी कर रहे है.
ऐप का नाम | Dhani |
डाउनलोड किया गया | 50 M से अधिक |
रेटिंग | 3.4+/5 रेटिंग |
साइन अप बॉनस | N/A |
कितना कमा सकते है | रोजाना 100 से 200 रु. |
Dhani App के कुछ खास फीचर्स
- यह विश्वसनीय पैसा कमाने वाला ऐप है.
- यहां से आप 0% ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते है.
- यहां पर आप ट्रेडिंग भी कर सकते है.
- इससे आप अपने मोबाइल के रिचार्ज और बिल का भुगतान कर सकते है.
- यहां से आप अपना Health Insurance भी ले सकते है.
- इससे आप Rupay Debit Card भी प्राप्त कर सकते है.
#6. Taskbucks
रोजाना Paytm Cash और फ्री रिचार्ज पाने के लिए Taskbucks ऐप को डाउनलोड करे. यह काफी पुराना और भरोसेमंद पैसे कमाने वाला ऐप है. यहां पर आपको डेली नए नए टास्क दिए जाते है जिन्हे पूरा करके आप हर माह 2500 से 4000 रु. तक कमा सकते है. आपकी जानकारी के लिए मैं बता दू कि इसे Times Internet द्वारा बनाया गया है जोकि भारत की सबसे बड़ी डिजिटल प्रोडक्ट की कंपनी है. इसलिए आप इस पर आसानी से भरोसा कर सकते है.
ऐप का नाम | Taskbucks |
डाउनलोड किया गया | 10 मिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 4.0/5 Stars |
साइन अप बॉनस | N/A |
कितना कमा सकते है | 50-150 रु. प्रतिदिन |
Taskbucks के कुछ खास फीचर्स
- यहां पर आप लॉगिन करके, गेम खेलकर, क्विज में भाग लेकर, ऐप इंस्टोल करके, खजाना बॉक्स खोलकर और रेफरल सिस्टम के माध्यम से पैसे कमा सकते है.
- आप अपने कमाए हुए पैसो से मोबाइल रिचार्ज और बिल का भुगतान भी कर सकते है.
#7. MPL
यह भारत का सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफॉर्म है. यहां पर आपको 60 से अधिक गेम मिलते है. आप इन गेम्स में भाग लेकर और जीतकर रोजाना लाखो रुपये कमा सकते है. इसमें जीते हुए पैसो को आप अपने पेटीएम वॉलेट, अमेजन पे, यूपीआई, बैंक अकाउंट के माध्यम से निकलवा सकते हैं.
NOTE: यहां पर गेम में भाग लेने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस भी देनी होगी.
ऐप का नाम | MPL |
डाउनलोड किया गया | 50 M+ |
रेटिंग | 3.5/5 Stars |
साइन अप बॉनस | N/A |
कितना कमा सकते है | 300-2000 रु. रोजाना |
भुगतान का तरीका | Paytm, Amazon Pay, UPI And Bank Account |
MPL के कुछ खास फीचर्स
- आप MPL से फेंटेसी गेम खेलकर, रेफर करके और Spin and Win के माध्यम से पैसे कमा सकते है.
- यहां पर आप जितना चाहे उतने गेम्स खेल सकते है.
- यहां पर पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है.
- यहां पर आपको कस्टमर स्पोर्ट भी मिलता है.
#8. Dream11
यह भारत का पॉपुलर और पुराना Fantasy Platform है. इसे 2008 में हर्षित जैन और भावित सेठ द्वारा लॉच किया गया था. यहां पर आप क्रिकेट, फुटबॉल इत्यादि फैंटेसी गेम में भाग लेकर लाखो रुपये कमा सकते है. हालांकि इसके लिए आपको 30 से 60 रु. तक एंट्री फीस देनी होगी.
NOTE: MPL और Dream11 की तरह कुछ अन्य ऐप भी है. इनमें भी आप फैंटेसी गेम में भाग लेकर असीमित कमाई कर सकते है. जेसे- My Circle 11, Winzo, Zupee Gold
ऐप का नाम | Dream11 |
डाउनलोड किया गया | 100 Million+ |
रेटिंग | 4.4./5 स्टार |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | असीमित |
Dream11 के कुछ खास फीचर्स
- इसमें आप गेम खेलकर, कॉन्टेस्ट में भाग लेकर और रेफर करके पैसे कमा सकते है.
- यहां से आप असीमित पैसे कमा सकते है.
- यह Best Paisa Kamane Wala App है.
- यहां पर पैसे लगाना बिल्कुल सुरक्षित है.
#9. Roz Dhan
अगर आप रोजाना मुफ्त रिवॉर्ड और पेटीएम कैश जीतना चाहते है तो Roz Dhan आपके लिए बेहतरीन ऐप है. यह काफी पॉपुलर पैसे कमाने वाला ऐप है. यहां पर आपको डेली कुछ टास्क मिलते है जिन्हे पूरा करके आप रोजाना Paytm Cash Reward जीत सकते है. इससे कमाए हुए पैसे को आप अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर भी कर सकते है.
ऐप का नाम | रोजधन ऐप |
डाउनलोड किया गया | 10 मिलियन से अधिक |
रेटिंग | 4.0/5 स्टार |
साइन अप बॉनस | 80 रु. |
कितना कमा सकते है | रोजाना 20 से 70 रु तक |
रोजधन ऐप के कुछ खास फीचर्स
- यहां पर आप हल्के फु्ल्के टास्क कंप्लीट करके पेटीएम कैश कमा सकते है.
- पहली बार ऐप में साइन अप करने पर आपको 80 रु. का साइन अप बॉनस मिलता है.
#10. Telegram
टेलीग्राम एक पॉपुलर Social Media Platform है. इसकी मदद से आप अपने रिश्तेदारो या दोस्तो को फोटो, फाइल्स, डॉक्यूमें, विडियो, ऑडियो, मूवी, लिंक और टैक्स मैसेज इत्यादि शेयर कर सकते है. आप अपना Telegram Channel बना सकते है. इसके बाद आप अपने टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल करके एफ्लिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, रिसेलिंग, फ्रीलासिंग इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते है.
ऐप का नाम | टेलीग्राम |
डाउनलोड किया गया | 1 बिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 4.3/5 स्टार |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | 1000 से 20,000 रु |
टेलीग्राम के कुछ खास फीचर्स
- आप टेलीग्राम चैनल पर हजारो लोगो को जोड़ सकते है.
- यहां पर आप फ्रीलासिंग के लिए क्लाइंट की तलाश कर सकते है.
- टेलीग्राम चैनल पर आप फोटो, विडियो, ऑडियो, डॉक्युमेंट, लिंक इत्यादि शेयर कर सकते है.
#11. Whatsapp
यह भारत का सबसे सुरक्षित और लोकप्रिय चैटिंग ऐप है. इसे अब तक 5 बिलियन से अधिक बार Download किया जा चुका है. इसकी मदद से आप किसी भी रिश्तेदार या दोस्त या जान पहचान के लोगो के फोटो, विडियो, ऑडियो, फाइल, लिंक और टैक्स मैसेज इत्यादि शेयर कर सकते है.
आप यहां Whatsapp Group बना सकते है और उसमें लोगो को जोड़ सकते है. इसके अलावा आप Whatsapp Group का इस्तेमाल करके एफ्लिएट मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, रेफरल प्रोग्राम इत्यादि के माध्यम से पैसे कमा सकते है.
ऐप का नाम | |
डाउनलोड किया गया | 5 बिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 4.2/5 स्टार |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | डेली 300 से 2000 रु. से अधिक |
Whatsapp के कुछ खास फीचर्स
- यह दुनिया सबसे बड़ा और सुरक्षित चैटिंग ऐप है.
- व्हाट्सग्रुप बनाकर आप कई सारे तरीको से पैसे कमा सकते है.
- यह सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप में से एक है.
#12. Facebook
फेसबुक काफी Popular Social Media Platform है. यह लगभग सभी स्मार्टफोन में मौजुद है. आप फेसबुक का इस्तेमाल करके एफ्लिएट मार्केटिंग, फ्रीलासिंग, स्पॉन्सरशिप, विज्ञापन दिखाकर, डिजिटल मार्केटिंग आदि तरीको से लाखो रुपये कमा सकते है.
ऐप का नाम | फेसबुक |
डाउनलोड किया गया | 5 बिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 4.1/5 रेटिंग |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | रोजाना 1000-10,000 से अधिक |
फेसबुक के कुछ खास फीचर्स
- यह सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐप्स में से एक है.
- फेसबुक से आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते है.
#13. Instagram
इंस्टाग्राम भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसे अब तक 1000 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. शुरूआत में इंस्टाग्राम से पैसे कमाना संभव नही था लेकिन आज के एडवांस इंस्टाग्राम से आप हर महीने लाखो रुपये कमा सकते है.
ऐप का नाम | इंस्टाग्राम |
डाउनलोड किया गया | 1 बिलियन से भी ज्यादा |
रेटिंग | 4.3/5 रेटिंग |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | 1,000 से 10,000 रुपये तक |
इंस्ट्राग्राम के कुछ खास फीचर्स
- आप Instagram Influencer बनकर, एफ्लिएट मार्केटिंग, फ्रीलासिंग आदि तरीको से पैसे कमा सकते है.
- इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस का प्रमोशन भी कर सकते है.
#14. Big Time Cash
अगर आप डॉलर में कमाना चाहते है, तो आप Big Time Cash को Download कर सकते है. यह एक डॉलर में पैसे कमाना वाला ऐप है. इसमें आप रोमांचक गेम खेलकर और लकी ड्रो में भाग लेकर पैसे कमा सकते है और रोजाना 2-10 डॉलर कमा सकते है.
ऐप का नाम | Big Time Cash |
डाउनलोड किया गया | 10 Million+ |
रेटिंग | 4.3+/5 Rating |
साइन अप बॉनस | N/A |
कितना कमा सकते है | रोजाना 2-10 डॉलर |
Big Time Cash के कुछ खास फीचर्स
- इस ऐप से आप डॉलर में पैसे कमा सकते है.
- इससे कमाए हुए पैसो को आप PayPal Account की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.
- यहां पर आप रोमांचक गेम खेलकर पैसे कमा सकते है.
- इसमें आप Luck Draw में भाग लेकर पैसे कमा सकते है.
#15. Amazon Pay
Amazon एक ऑनलाइन शॉपिग प्लेटफॉर्म है. हाल ही में Amazon ने ऑनलाइन पैसे ट्रासंफर करने के लिए Amazon Pay App लॉंच किया है. इसमें आप पैसे ट्रांसफर करके Cash back प्राप्त कर सकते है.
ऐप का नाम | Amazon Pay |
डाउनलोड किया गया | 100 M+ |
रेटिंग | 4.2/5 Star |
साइन अप बॉनस | N/A |
कितना कमा सकते है | Daily 100-500 Rupees |
अमेजन पे के कुछ खास फीचर्स
- Amazon Pay आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है.
- आप पैसे ट्रांसफर करके अनेक रिवार्ड जीत सकते है.
- आप Amazon Pay को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
- अमेजन पे के जरिए आप मोबाइल रिचार्ज, बिल का भुगतान और पैसो का लेन देन कर सकते है.
#16. Rummy Circle
रम्मी सर्कल बेस्ट पैसे कमाना वाला ऐप है. इसमें आप ऑनलाइन रम्मी खेलकर प्रतिदिन 500 आराम से कमा सकते है. इसके अलावा आपको पहली बार साइन अप करने पर 100-250 रु. मिलता है.
ऐप का नाम | Rummy Circle |
डाउनलोड किया गया | N/A |
रेटिंग | 4.4/5 Rating |
साइन अप बॉनस | 100 रु. कैश+1500 रु. एक्सट्रा |
कितना कमा सकते है | 100 से 500 रु. |
रम्मी सर्कल ऐप के कुछ खास फीचर्स
- यह रियल पैसा कमाने वाला ऐप है.
- पहली बार साइन अप करने पर आपको साइन अप बॉनस मिलता है.
- आप रम्मी सर्कल ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते है.
#17. YouTube – भारत का नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप
आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन में यूट्यूब मौजुद है. कई सारे लोग इसका इस्तेमाल यूट्यूब शॉर्टस और विडियो देखने के लिए करते है लेकिन अब आप यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते है. यह फ्री में पैसा कमाने वाला एप है. आप यूट्यूब पर अपना चैनल पर बनाकर लाखो करोड़ो रुपये कमा सकते है.
ऐप का नाम | YouTube |
डाउनलोड किया गया | 10 बिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 4.1 स्टार |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | असीमित कमाई |
YouTube के कुछ खास फीचर्स
- आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर डॉलर में कमा सकते है.
- यूट्यूब से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है.
- यूट्यूब से कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है.
#18. Linkedin
linkedin भी एक भरोसेमंद और सुरक्षित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इससे आप डॉलर्स में भी पैसे कमा सकते है. यहां पर आप एफ्लिएट मार्केटिंग, Linkedin Blog, डिजिटल मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, फ्रिलासिंग इत्यादि तरीको से पैसे कमा सकते है.
ऐप का नाम | |
डाउनलोड किया गया | 1,000 मिलियन से अधिक |
रेटिंग | 4.3/5 स्टार |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | 500 से 5,000 रु. |
Linkedin के कुछ खास फीचर्स
- यह काफी भरोसेमंद सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है.
- यहां पर आप जॉब ढूंढ सकते है और पैसे कमा सकते है.
- इसकी मदद से आप लोगो को ढूंढकर नेटवर्क भी बना सकते है.
- यह आपको मार्केट से संबधित अपडेट न्यूज भी देता है.
#19. Paytm
Paytm भारत का सबसे पॉपुलर और विश्वसनीय ऑनलाइन पेमेंट ऐप है. आजकल कई सारे लोग ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते है. इसका इ्स्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज, बिलो का भुगतान और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कर सकते है. अगर आप Paytm का इस्तेमाल करके ऑनलाइन भुगतान करते है तो आपको स्क्रैच कार्ड मिलते है. इसमें आपको पैसे भी मिल सकते है.
ऐप का नाम | Paytm |
डाउनलोड किया गया | 100 मिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 4.4/5 स्टार |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | प्रतिदिन 150 से 500 रु. तक |
पेटीएम के कुछ खास फीचर्स
- यह एक भरोसेमंद पैसा कमाने वाला ऐप है.
- इसमें आप स्क्रैच कार्ड, रिवार्ड, कैशबेक और रेफर करके पैसे कमा सकते है.
- आप पेटीएम को रेफर करके 5000 रु. तक कमा सकते है.
- इससे कमाए हुए पैसो को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.
- पेटीएम की तरह अन्य ऐप भी है जिनसे आप कैशबेक प्राप्त कर सकते है. जैसे- गूगल पे, फोन पे, अमेज़न पे.
#20. Earnkaro
यह विशेषकर महिलाओ और विद्यार्थियों के लिए बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप है. इसमें आपको अर्नकरो ऐप की डिल्स और ऑफर्स को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को शेयर करना होता है. यह बिल्कुल एफ्लिएट मार्केटिंग जैसा है. यहां पर आपको प्रत्येक प्रोडक्ट के लिए एक यूनिक लिंक मिलती है जिसे आपको शेयर करना होता है. अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको 10% तक कमीशन मिलता है.
ऐप का नाम | EarnKaro App |
डाउनलोड किया गया | 1 मिलियन से ज्यादा |
रेटिंग | 3.5/5 स्टार |
साइन अप बॉनस | उपलब्ध नहीं |
कितना कमा सकते है | डेली 300 से 800 रु. |
Earnkaro App के कुछ खास फीचर्स
- यहां पर आपको 100 से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मिलती है.
- आप किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर शेयर कर सकते है.
- इससे पुरूष और महिला दोनो ही पैसे कमा सकते है.
FAQs – घर बैठे पैसा कमाने वाले ऐप
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप लिस्ट में MPL, Dream11, My Circle 11,Winzo, Youtube, Instagram, Facebook इत्यादि शामिल है. इन ऐप्स का इस्तेमाल करके आप हर महीने लाखो-करोड़ो रुपये तक कमा सकते है.
फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
टेलीग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अर्नकरो फ्री में पैसा कमाने वाले ऐप है.
कौन सा ऐप असली में पैसे देता है?
वर्तमान में कई सारे ऐप मौजुद है लेकिन इनमें से केवल 1.5% ऐप ही रियल में पैसा देते है. इस लेख में बताए गए सभी ऐप रियल पैसा कमाने वाले ऐप है. इन सभी ऐप से आप रियल मनी कमा सकते है.
दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Winzo, Upsotx, Groww, MPL, Dream11, Youtube, Rummy Circle आदि ये सभी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप है.
यह लेख भी पढ़ें –
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका
- ईमानदारी से पैसे कैसे कमाए
- शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप
निष्कर्ष – भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप
तो दोस्तो, आज हमने इस लेख में इंटरनेट पर मौजुद भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप के बारे में जाना. मै आपको एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि आप इनका इस्तेमाल करके अपनी पॉकेट मनी का खर्च निकला सकते है. अगर आप इन ऐप्स से अधिक पैसा कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी.
इस लेख में बताए गए पैसा कमाने वाला ऐप्स में से कुछ ऐप ऐसे भी जिनसे आप लाखो-करोड़ो रु. कमा सकते है. हालांकि इसके लिए आपको पैसे निवेश भी करने पड़ते है और इसमें आपके पैसे डूबने का जोखिम बना रहता है, इसलिए उतना ही पैसा निवेश करे जितना कि आप नुकसान सहन कर सके.
इन सब से हटकर अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताए. इस तरह के जानकारी से भरपूर आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे ब्लोग पर विजिट करें.