आप फेसबुक को बहुत अच्छे से जानते होंगे जो कि 50 करोड़ यूजर्स वाला एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हम फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है, और इस बारे में बहुत कम लोगों को ही पता है। अगर आप भी एक फेसबुक यूजर है तो आप भी फेसबुक की मदद से घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते है। लेकिन अब सवाल यह है कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?
फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जैसे फेसबुक पेज, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसर्शिप, फेसबुक रील्स, क्रोस प्रमोशन आदि। मैं आपको इस आर्टिकल में फेसबुक से पैसे कमाने के इन सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े, अन्यथा आप यह सुनहरा मौका खो देंगे।
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
आज के जमाने में ऐसा कोई भी नहीं होगा जो फेसबुक के बारे में नहीं जानता है। फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से हम घर बैठे पैसे भी कमा सकते है। अगर आप फेसबुक की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक फेसबुक अकाउंट होना चाहिए। आप फेसबुक अकाउंट अपने गूगल अकाउंट या ई-मेल आईडी की मदद से बना सकते है।
फेसबुक पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल को प्रोफेशनल बनाना होगा। और अपने फेसबुक अकाउंट पर किसी एक विषय (Niche) से संबंधित कंटेंट अपलोड करना होगा। इसी के साथ आपको अपना एक फेसबुक पेज भी बनाना होगा ताकि आप बहुत सारे लोगों को अपने साथ जोड़ सके।
अगर आपने बहुत सारे लोगों को अपने साथ जोड़ दिया तो उसके बाद आप फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। फेसबुक से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं जिसके बारे में, मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊँगा।
क्र. सं. | Facebook से पैसे कमाने के तरीके | हर महीने की कमाई |
1. | Facebook Page | 10,000 से 80,000 रुपये |
2. | Sponsorship | 20,000 से 2 लाख रुपये |
3. | Affiliate Marketing | 18,000 से 1.4 लाख रुपये |
4. | Facebook Marketplace | 12,000 से 60,000 रुपये |
5. | Refer and Earn App | 10,000 से 25,000 रुपये |
6. | Facebook Reels | 14,000 से 65,000 रुपये |
7. | Facebook Group | 18,000 से 55,000 रुपये |
8. | Cross Promotion | 10,000 से 35,000 रुपये |
9. | Facebook Ads | 22,000 से 80,000 रुपये |
10. | Freelancing | 15,000 से 75,000 रुपये |
11. | FB Account Manage | 11,000 से 50,000 रुपये |
12. | URL Shortener | 16,000 से 36,000 रुपये |
13. | PPC Networks | 11,000 से 32,000 रुपये |
14. | PPD Sites | 17,000 से 34,000 रुपये |
15. | PPV Programs | 11,000 से 28,000 रुपये |
16. | FB Account Sell | 30,000 से 2.4 लाख रुपये |
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज़ें
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीज़े होनी जरूरी हैं:
- आपके पास एक Authorized फेसबुक अकाउंट होना चाहिए।
- फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और एक्टिव मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए।
- फेसबुक को यूज़ करने के लिए एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप होना चाहिए।
- फेसबुक पर आपके पास High Target Audience होनी चाहिए, तभी आप पैसे कमा सकते है।
- पैसे कमाने के लिए आपके पास एक क्रिएटिव माइंड होना चाहिए और साथ ही धैर्य भी होना चाहिए।
फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाए
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए, यह जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाए। अगर आपने पहले से ही फेसबुक पर अपना अकाउंट बना रखा है तो आप इस पार्ट को स्किप कर सकते है।
- फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए Facebook.com की वेबसाइट पर जाए।
- इस वेबसाइट पर आपको Login बटन पर क्लिक करना है, और फिर नीचे दिए गए “Create New Account” पर क्लिक करना है।
- अब आपको कुछ सामान्य जानकारी देनी हैं, जैसे- नाम, उपनाम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, जेंडर, जन्मतिथि, और पासवर्ड आदि।
- इसके बाद आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना है।
- आपको अपना मोबाइल नंबर और फिर ईमेल आईडी दोनों को डालकर OTP से वैरिफाई करना होगा।
- इस तरह आप अपना अकाउंट बना सकते है। हालांकि अगर आप अपनी प्रोफाइल को एडिट करना चाहते है तो आप सेटिंग में जाकर Photo, Cover Photo और Bio जैसी जानकारी भी दे सकते है।
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
जैसा की मैने आपको बताया कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके है, जिनके बारे में मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा। तो चलिए अब मैं आपको फेसबुक से पैसे कमाने के एक-एक तरीके के बारे में विस्तार से बताता हूँ।
1. Facebook Page बनाकर पैसे कमाए
आप अपने फेसबुक पेज पर बहुत सारे लोगों को कनेक्ट कर सकते है और फिर उनकी मदद से बहुत सारे अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते है। ध्यान दे कि आपको एक Niche (विषय) से संबंधित फेसबुक पेज बनाना है, ताकि आप टारगेट ऑडियंश इकट्ठा कर सकें।
फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक फेसबुक पेज बनाना होगा, जिसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपको फेसबुक पेज बनाना है, जिसमें आपको अपने पेज का नाम और कैटेगरी डालना है। और फिर Create Page पर क्लिक करना है। अब आपको अपने पेज पर एक Niche से संबंधित लगातार कंटेंट डालना है और ज्यादा से ज्यादा Followers बनाने है।
अगर आपके पेज पर 10K followers बन जाते है तो आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते है।
- फेसबुक पेज पर Paid Post को पब्लिस करके,
- अपने FB Page को बेचकर,
- कोई कोर्स या डिजिटल कंटेंट बेचकर,
- अपने पेज को किराए पर देकर,
- एफिलिएट प्रोडक्ट बेचकर,
- खुद का कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर आदि।
2. Sponsorship लेकर फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आप फेसबुक की मदद से लाखों रुपये कमाना चाहते है तो स्पोंसर्शिप एक बहुत ही गज़ब का तरीका है। आजकल बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन फेसबुक पर करवा रही है। अगर आपके फेसबुक पेज पर 10K से ज्यादा Followers है तो आप Sponsorship प्राप्त कर सकते है। आप एक स्पोंसर्शिप के लिए 10,000 से 2.5 लाख रुपये या इससे भी ज्यादा प्राप्त कर सकते है।
Sponsorship से पैसे कैसे कमाए
स्पोंसर्शिप से पैसे कैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 10,000 लोगों की टारगेट ऑडियंश होनी चाहिए। इसके लिए आपको एक फेसबुक पेज या फिर एक फेसबुक ग्रुप बनाना चाहिए। अगर आपके पास 10,000 लोगों की टारगेट ऑडियंस है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट पर बता सकते है कि आप Sponsorship करते है।
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है। अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर बहुत ज्यादा लोगों नहीं जुड़े हुए है तब भी आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग में हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन अपने फेसबुक अकाउंट पर करते है।
इसके बाद अगर कोई व्यक्ति हमारी एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो कंपनी उसका हमें कुछ प्रतिशत कमीशन देती है। इस तरह हम एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट को फेसबुक पर प्रमोट करके मस्त पैसे कमा सकते है। अगर आपके फेसबुक अकाउंट से 1000 लोग भी जुड़े हुए हैं तो आप उन्हें दिन में 10 प्रोडक्ट बेचकर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को Join करना होगा, और फिर उसके प्रोडक्ट या सर्विस को फेसबुक पर प्रमोट करना होगा। आप एफिलिएट प्रोडक्ट को फेसबुक प्रोफाइल, फेसबुक पेज और ग्रुप पर प्रमोट कर सकते है।
किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपको एफिलिएट लिंक फेसबुक पर शेयर करनी होगी। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलेगा। चलिए मैं आपको कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम बताता हूँ जिसे आप फेसबुक पर प्रमोट कर सकते हैं, जैसे-
- Amazon Associates
- Flipkart Affiliate
- Reseller Club
- BigRock Affiliate
- ClickBank
- Cuelinks
- vCommision
- HostGator Affiliate etc.
नोट: अगर आप अपन Niche से संबंधित प्रोडक्ट बेचेंगे तो आप जल्दी कमाई कर सकते है।
4. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए Facebook Marketplace एक बहुत अच्छा फीचर है। इस फिचर की मदद से आप अपना कोई भी प्रोडक्ट फेसबुक पर बेच सकते है। जब आप फेसबुक में लॉगिन करेंगे तो आपको Facebook Marketplace का एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप अपने प्रोडक्ट की डिटेल्स को अपलोड कर सकते है। इसके बाद कोई भी फेसबुक यूजर आपके प्रोडक्ट को खरीद सकता है।
फेसबुक पर प्रोडक्ट खरीदने के बाद आपको उसका ऑर्डर मिल जाएगा। और फिर ऑर्डर मिलने के बाद आपको कस्टमर तक अपना प्रोडक्ट डिलीवर करना होगा। इस तरह आप फेसबुक पर अपना कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते है। आप फेसबुक पर जल्दी से प्रोडक्ट बेचने के लिए कुछ पैसे देकर फेसबुक पर Ads भी दिखा सकते है।
Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करना है, और फिर Facebook Marketplace पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करना है। इसके बाद फेसबुक आपके प्रोडक्ट को लोकल एरिया में दिखाएगा, जिससे आपको जल्दी ऑर्डर मिल सके। ऑर्डर मिलने पर आपको पैसे लेकर प्रोडक्ट डिलीवर करना है।
5. Refer and Earn App से
इंटरनेट पर PhonePe, Google Pay, Groww, Upstox, Meesho जैसे बहुत सारे Refer and Earning वाले ऐप्स है, जिन्हे आप फेसबुक पर रेफर करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। यह फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको केवल फेसबुक पर अपने रेफरल ऐप का लिंक शेयर करना पड़ता है।
रेफर करके पैसे कैसे कमाए
किसी भी ऐप को फेसबुक पर रेफर करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ अच्छे और विश्वसनीय ऐप को डाउनलोड करना होगा, जैसे कि PhonePe, Upstox, Google Pay, Meesho आदि। इसके बाद आपको इन ऐप से रेफरल लिंक को कॉपी करना है, और फिर उस लिंक को फेसबुक पर शेयर करना है। आप रेफरल लिंक फेसबुक पेज और ग्रुप में भी शेयर कर सकते है।
इसके बाद अगर कोई भी व्यक्ति आपकी रेफरल लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करता है, तो आपको उसका रेफरल कमीशन मिलेगा। आप Refer and Earn ऐप की मदद से दिन में 500 से 1000 रुपये आराम से कमा सकते है और महीने में 10,000 से 25,000 रुपये कमा सकते है।
6. Facebook Reels बनाकर पैसे कमाए
आप फेसबुक पर रील्स और वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते है। आपने फेसबुक पर बहुत सारे ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसके शुरूआत में विज्ञापन दिखाए जाते है। आप भी फेसबुक के कुछ क्रिटेरिया को पूरा करने के बाद अपने वीडियो में विज्ञापन को दिखा सकते है, और बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपको फेसबुक पर रोज़ाना ऑरिज़नल और अच्छी क्वालिटी की रील्स या वीडियो अपलोड करनी होगी। फेसबुक क्रिटेरिया के अनुसार आपको पिछले 60 दिनों में अपनी वीडियो पर कम से कम 30,000 Views प्राप्त करने होंगे। और आपको अपने फेसबुक पेज पर कम से कम 10,000 Followers भी प्राप्त करने होंगे। इसके बाद आप अपनी फेसबुक रील या वीडियो में विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते है।
7. Facebook Group बनाकर पैसे कमाए
अगर आप फेसबुक यूज़ करते है तो आपने बहुत सारे फेसबुक ग्रुप देखे होंगे, जिसमें हजारों लाखों लोग जुड़े हुए होते है। अंत: आप इस तरह के फेसबुक ग्रुप बना सकते है, और बहुत सारे लोगो को अपने ग्रुप में जोड़ सकते है। अगर आपने एक बड़ा ग्रुप बना दिया तो उसके बाद आप आराम से बैठे-बैठे कमाई कर सकते है। लेकिन ध्यान दे कि आपको ग्रुप एक Niche (विषय) पर बनाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ग्रुप से कनेक्ट हो।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक Niche को सेलेक्ट करना होगा, और फिर उस Niche से संबंधित एक ग्रुप बनाना होगा। इसके बाद आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने ग्रुप में जोड़ना है। इसके लिए आपको अपने ग्रुप में लगातार अच्छी-अच्छी पोस्ट डालनी होगी, जो ग्रुप मेंबर्स के लिए उपयोगी हो।
अगर आपके ग्रुप से 10,000 फॉलोअर्स कनेक्ट हो जाते है तो उसके बाद आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते है।
- एफिलिएट मार्केटिंग
- Paid Post
- URL Shortener
- Cross Promotion
- Refer and Earn
- PPC Network
- PPD Sites आदि।
8. Cross Promotion से पैसे कमाए
क्रोस प्रमोशन फेसबुक से पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है। क्रोस प्रमोशन में हम अपनी फेसबुक ऑडियंस को किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर भेजते है, जैसे ब्लॉग, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम चैनल आदि। आप फेसबुक ऑडियंस को अन्य प्लेटफॉर्म पर भेजकर अपनी कमाई को कई गुना अधिक बढ़ा सकते है, इसलिए यह भी पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है।
क्रोस प्रमोशन से पैसे कैसे कमाए
क्रोस प्रमोशन से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल, फेसबुक पेज या ग्रुप पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा। इसके बाद आप इन लोगों को अपने अन्य प्लेटफॉर्म पर लेकर जा सकते है। इसके लिए आपको अपने अन्य प्लेटफॉर्म की लिंक को फेसबुक पर शेयर करनी है, ताकि लोग उस लिंक को क्लिक करके आपके अन्य प्लेटफॉर्म पर भी जाए।
9. Facebook Ads से पैसे कमाए
क्या आपको पता है कि पहले फेसबुक पर केवल बड़ी-बड़ी कंपनियां ही विज्ञापन दे सकती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, मतलब अब आप भी फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस की Ads दे सकते है। हम सब जानते है कि फेसबुक पर बहुत यूजर्स है, अंत: अगर हम अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन फेसबुक पर करते है तो हम अपनी सेल्स को कई गुना अधिक बढ़ा सकते है। इसलिए Facebook Ads भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।
Facebook Ads से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक एड्स से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक फेसबुक पेज बनाना होगा। इसके बाद आपको अपने पेज पर कुछ प्रोडक्ट को लिस्ट करना होगा। अब आप अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए विज्ञापन दे सकते है। लेकिन ध्यान दे कि फेसबुक पर Ads देने के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे।
10. Facebook पर फ्रीलांसिंग शुरू करके पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई भी एक स्किल है, जैसे- Data Entry, Seo, Content Writing, Photo/Video Editing, Logo Making, या Web Designing आदि, तो आप एक फ्रीलांसर बन सकते है। इसके बाद आप फेसबुक की मदद से देश-विदेश के लोगों के लिए काम कर सकते है। फेसबुक पर आपको बहुत सारे लोग मिल जाएंगे, जिन्हें आप फ्रीलांसिंग वर्क के लिए संपर्क कर सकते है।
फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक स्किल में मास्टरी करनी होगी। इसके बाद आपको फेसबुक पर ऐसे लोगों को ढूंढना है जो आपको काम दे सकते है। आप फेसबुक ग्रुप की मदद से easily फ्रीलांसिंग वर्ग ढूंढ सकते है। आप फेसबुक के अलावा अन्य वेबसाइट पर भी काम ढूंढ सकते है, जैसे- Fiverr, Upwork, Freelancer, Guru आदि।
11. अन्य फेसबुक अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमाए
फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर बड़े-बड़े सेलिब्रैटीज भी जुड़े हुए है। इन सैलिब्रिटीज के पास अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए टाइम नहीं होता है, तो ऐसे में यह ऐसे लोगों को हायर करते है तो उनके अकाउंट को अच्छे से हैंडल कर सके। अगर आप सोशल मीडिया अकाउंट को अच्छे से मैनेज कर सकते है, तो आप किसी सैलिब्रिटी के लिए काम कर सकते है।
फेसबुक अकाउंट मैनेजमेंट के काम में आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है, जैसे कि अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट डालना, लोगों के कमेंट का जवाब देना, प्रोफाइल की रेंकिंग को बढ़ाना आदि।
फेसबुक अकाउंट मैनेजमेंट से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको फेसबुक के बारे में पूरी जानकारी है तो आप किसी Celebrity का अकाउंट मैनेज कर सकते है। हालांकि इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को अच्छे से एडिट करना होगा। इसके बाद आपको बड़े-बड़े Celebrity को मैसेज भेजकर काम मांगना होगा। आप इस काम में हर एक घंटे के लिए पैसे कमा सकते है।
12. URL Shortener वेबसाइट से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने का एक और गज़ब का तरीका यह भी है। आप URL Shortener वेबसाइट की मदद से किसी भी वेब पेज की लिंक को छोटा कर सकते है और फिर इसे फेसबुक पर शेयर करके अच्छी कमाई कर सकते है। यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी बनायी हुई शॉर्ट लिंक पर क्लिक करता है तो उस क्लिक के बदले आपको पैसे मिलेंगे।
यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कैसे कमाए
यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा जैसे कि AdFly, Shorte.st, ShrtFly, Za.gl आदि। इसके बाद आपको किसी भी वेब पेज की यूआरएल को कॉपी करना है, और फिर उसे यूआरएल शॉर्टनर वेबसाइट से छोटा करना है। अब आपको इस शॉर्ट यूआरएल को अपनी फेसबुक प्रोफाइल, पेज या ग्रुप में शेयर करनी है।
अगर कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे जिसे वह स्किप करके मुख्य पेज पर जा सकता है। लेकिन अगर वह व्यक्ति विज्ञापन को भी क्लिक करता है तो उसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे।
13. PPC Network की मदद से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने का एक और आसान तरीका PPC Network वेबसाइट है, जिसका पूरा नाम “Pay Per Click” है। PPC Network वेबसाइट आपके प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाने का काम करती है। अगर कोई व्यक्ति इन विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आपको प्रत्येक क्लिक के लिए पैसे मिलेंगे। आप PPC Network वाली वेबसाइट के विज्ञापन को अपने फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर दिखाकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
PPC Network से पैसे कैसे कमाए
जैसा की मैने आपको बताया कि PPC Network का फुल फॉर्म है – “Pay Per Click”. अगर आप PPC Network से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी एक अच्छी PPC Network वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको ब्लॉग की लिंक को अपने फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर शेयर करनी है।
लेकिन ध्यान दे कि आपको किसी भी तरह से Spamming नहीं करनी है। अब अगर कोई भी व्यक्ति उस ब्लॉग पर जाएगा, तो उसे कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे, जिसके लिए आपको पैसे मिलेंगे।
चलिए मैं आपको कुछ टॉप PPC Networks के बारे में बताता हूँ:
- Google AdSense
- Media.net
- Revcontent
- Infolinks
- Bidvertiser
- ClickAdilla etc.
14. PPD Sites की मदद से पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने का एक और आसान तरीका PPD Sites है, जिसका पूरा नाम “Pay Per Download” है। इस तरह की वेबसाइट आपको कोई भी चीज़ डाउनलोड करने के लिए पैसे देती है। मतलब आप PPD Sites पर किसी भी प्रकार की फाइल अपलोड कर सकते है, और उसकी डाउनलोड लिंक को फेसबुक पर शेयर कर सकते है। अब अगर कोई भी व्यक्ति आपकी लिंक से वह फाइल डाउनलोड करेगा, तो आपको उसका पैसा मिलेगा।
PPD Sites से पैसे कैसे कमाए
PPD Sites से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई भी फाइल जैसे Software, App, Movie, या Song आदि को अपलोड करना होगा। इसके बाद आपको उसकी Download link फेसबुक पर शेयर करनी है। अगर कोई व्यक्ति उस फाइल को डाउनलोड करने के लिए उस लिंक को क्लिक करेगा, तो उसके पहले कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे। उसके बाद वह व्यक्ति उस फाइल को डाउनलोड कर सकता है। दूसरी आपको प्रत्येक डाउनलोड के लिए पैसे मिलेंगे।
कुछ टॉप PPD Sites निम्नलिखित हैं-
- ShareCash
- DollarUpload
- Up-load.io
- UploadOcean
- AdscendMedia
15. PPV Program को Join करके पैसे कमाए
घर बैठे फ्री में पैसे कमाने है तो आप PPV Program वाली वेबसाइट आपके लिए बहुत अच्छी है। आप इन वेबसाइट के प्रोग्राम को ज्वॉइन करने के बाद बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है। PPV Program से पैसे कमाने के लिए आपको इनके वीडियो को फेसबुक पर शेयर करना पड़ता है। इसके बाद जितने ज्यादा लोग उस वीडियो को देखेंगे, आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलेंगे।
कुछ सबसे अच्छी PPV Program वाली वेबसाइट निम्नलिखित हैं-
- Vidinterest PPV Network
- ZeroPark PPV Network
- Propel Media PPV Network
- Clicksor PPV Network
- RTX Platform PPV Ad Network etc.
16. अपना फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने का एक तरीका यह भी है। आजकल बहुत सारे लोग डिजिटल मार्केटिंग के लिए Old Facebook Account को खरीदते है ताकि वहां पर वे अपनी Ads दिखा सके, और अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सके। अंत: अगर आपके फेसबुक अकाउंट पर बहुत सारी टारगेट ऑडियंस है तो आप अपने अकाउंट को बहुत अच्छी कीमत पर बेच सकते है।
फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसे कैसे कमाए
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को काफी अच्छा बनाना होगा, मतलब आपकी प्रोफाइल से बहुत सारी टारगेट ऑडियंश जुड़ी हुई होनी चाहिए। अगर आपके पास 10,000 लोगों का नेटवर्क है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को बेच सकते है।
ध्यान दे कि आप अपने फेसबुक पेज को भी बेच सकते है जिसके लिए आपको काफी अच्छे पैसे मिलेंगे।
FAQs – Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक से हम कितने पैसे कमा सकते है?
फेसबुक से पैसे कमाने की कोई भी सीमा नहीं है। अगर आप मेहनत करते है तो आप महीने में 15,000 से 45,000 रुपये आराम से कमा सकते है। हालांकि फेसबुक में पैसे कमाने के काफी सारे अलग-अलग तरीके हैं। अगर आप 2 से 3 तरीके पकड़ते है तो आप महीने में 60,000 से 2.5 लाख रुपये भी कमा सकते है।
फेसबुक पर कितने Followers होने पर पैसे मिलते है?
अगर आप अपने फेसबुक अकाउंट पर 10,000 फॉलोअर्स एकत्रित कर लेते है तो आप उनके Views की मदद से 10,000 से 20,000 रुपये कमा सकते है। ध्यान दे कि फेसबुक पर लाइक के लिए पैसे नहीं मिलते है, बल्कि Views के आधार पर पैसे मिलते हैं।
फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करें?
एक फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आपको पिछले 60 दिनों में कम से कम 10,000 Followers प्राप्त करने होंगे या फिर 30,000 Views प्राप्त करने होंगे। अगर आप फेसबुक के इस क्रिटेरिया को पूरा करते है तो आप फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते है।
फेसबुक रील से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक रील से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक पर अच्छे कंटेंट वाली रील्स अपलोड करनी होगी। अगर आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर बन जाते है तो उसके बाद आप अपने रील्स में फेसबुक के विज्ञापनों को दिखाकर पैसे कमा सकते है। एक बार जब आप ऐसा कर देते है तो उसके बाद आप अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विस का विज्ञापन देकर भी पैसे कमा सकते है।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या करें?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक फेसबुक अकाउंट बनाना होगा, और फिर एक फेसुबक पेज या ग्रुप भी बनाना होगा। इसके बाद आपको एक Niche से संबंधित कंटेंट अप्लोड करना होगा। अगर आपके कंटेंट की वजह से 10K लोग आपके जुड़ जाते है तो आप फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मैंने इस आर्टिकल में बताए हैं।
यह भी पढ़ें –
- इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- क्रिकेट से पैसा कमाने वाला ऐप
अंतिम शब्द
फेसबुक सोशल मीडिया के साथ-साथ ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है। फेसुबक से पैसे कमाने के लिए एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीके हैं, जिनके बारे में मैने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हैं। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद फेसबुक से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। हालांकि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी, और धैर्य रखना होगा।
इस आर्टिकल में, मैंने आपको बताया कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए? उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको सभी जरूरी जानकारी मिली है, जिससे आप भी लाखों रुपये कमा सकते है।